राजभाषा हिंदी पखवाड़ा
राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 'राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय' हिंदी भाषण, निबंध लेखन व कविता लेखन प्रतियोगिताएं 11 सितंबर, 2022 को गेयटी थिएटर शिमला में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के स्नातकोत्तर, हिंदी विभाग, तृतीय सत्र के छात्र उमेश ने निबंध लेखन प्रतिस्पर्धा में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान अर्जित किया।
हिंदी दिवस 2022
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में 14 सितंबर 2022 को 'हिंदी दिवस' मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी विभाग के लगभग 300 छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हिंदी में काम करने की प्रतिज्ञा भी ली।
अंतर महाविद्यालयीन समूह-1 प्रतियोगिता
अंतर महाविद्यालयीन समूह-1 प्रतियोगिता आरकेएमवी शिमला में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की छात्रा धृति, कला संकाय प्रथम वर्ष ने प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया।
राजभाषा हिंदी पखवाड़ा 2023
राजभाषा हिंदी पखवाड़ा 14 सितंबर 2023 को गियेटी थिएटर शिमला में मनाया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय की बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा धृति ठाकुर ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति ठाकुर ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
‘हिन्दी दिवस’ 14 सितम्बर, 2023
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मण्डी में 14 सितम्बर, 2023 को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया, सुरीना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर नारा लेखन, निबन्ध लेखन, काव्य-पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विषय हिन्दी के बढ़ते कदम, हिन्दी और रोजगार के अवसर, विदेशों में हिन्दी का प्रचार व प्रसार, हिन्दी में अनुवाद कार्य और राजभाषा के रूप में हिन्दी आदि थे। भाषण प्रतियोगिता में बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा कामीनी देवी, नेहा द्वितीय व बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा रीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में खेम राज एम0ए0 तृतीय सत्र ने प्रथम स्थान, अनामिका ने द्वितीय व गीतांजली ने तृतीय स्थान अर्जित किया। नारा लेखन में बी0ए0 द्वितीय वर्ष के छात्र निशांत ने प्रथम, सुमेधा ने द्वितीय व बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा विपाशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध लेखन में बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा भामा ठाकुर ने प्रथम स्थान, एम0ए0 तृतीय सत्र की छात्रा वंदना कुमारी ने द्वितीय एवं एम0ए0 प्रथम सत्र की छात्रा यमुना ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पहाड़ी लुड्डी, लोक नृत्य एवं पहाड़ी नाटी भी प्रस्तुत की गयी।
‘हिन्दी पखवाड़ा’ 14 सितम्बर, 2023
भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश के द्वारा गियेटी थियेटर शिमला में 13 एवं 14 सितम्बर, 2023 को ‘हिन्दी पखवाड़ा’ मनाया गया जिसमें वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के तीन छात्रों ने अर्थशास्त्र विभाग के सह-आचार्य भेद राम के सहचार्य में शिमला में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता, हिन्दी निबन्ध लेखन एवं कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा धृति ठाकुर ने राज्य स्तर पर प्रथम तथा ज्योति ठाकुर बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा ने हिन्दी निबन्ध लेखन में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त बी0ए0 तृतीय वर्ष के छात्र रूप सिंह ने कविता लेखन में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
हिन्दी पखवाड़ा-2024
हिन्दी पखवाड़ा-2024
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी में दिनांक 20 सितम्बर, 2024 को हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर सेवाविवृत्त प्राचार्या डॉ0 सरिता वैद्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या सुरीना शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदया को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही वन्दे मातरम् के पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर भाषण, कविता-पाठ, निबन्ध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष की उर्मिला ठाकुर, द्वितीय स्थान पर बी0ए0 द्वितीय वर्ष के लेख राज तथा तृतीय स्थान पर बी0ए0 तृतीय वर्ष की धृति ठाकुर रही।
कविता-पाठ प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कल्पना कुमारी, बी0ए0 द्वितीय वर्ष को प्रथम स्थान, कशिश, बी0ए0 तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान तथा नेहा ठाकुर, बी0ए0 तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर एम0ए0 द्वितीय वर्ष की यमुना ठाकुर, द्वितीय स्थान पर एम0ए0 प्रथम वर्ष की अंकिता तथा तृतीय स्थान पर बी0ए0 द्वितीय वर्ष की दीपिका रही।
नारा लेखन प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें वीना देवी, बी0ए0 प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान, स्मृति, बी0ए0 तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान तथा ईशा चौहान, बी0ए0 प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये लोक गीत, एकल गीत एवं पहाड़ी नाटी आदि का भी आयोजन किया गया गया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। राष्ट्र-गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
‘हिन्दी पखवाड़ा -2025’
‘हिन्दी पखवाड़ा आयोजन-2025’
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में 18 सितम्बर, 2025 को हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉ0 रविन्द्र कुमार मुख्यातिथि केेेेे रूप में उपस्थित थे। इन्होंने अपने सम्बोधन में हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में हिन्दी को व्यवहार और तकनीक की भाषा बनाने की आवश्यकता है। डॉ0 रविन्द्र कुमार ने हिन्दी को वैज्ञानिक भाषा बताते हुए कहा कि इसकी सहजता ही इसकी सबसे बढ़ी ताकत है। हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 राज कुमार जमवाल ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा केवल एक आयोजन ही नहीं है बल्कि यह दिन हमें हिन्दी भाषा के संवैधानिक महत्त्व की याद दिलाता है तथा साथ ही यह भी स्मरण करवाता है हिन्दी हमारी सांस्कृतिक आत्मा और राष्ट्रीय एकता का जीवंत सूत्र है। यदि हम आज हिन्दी भाषा को मन से अपनायेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ पाने में समर्थ होंगे। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनका विवरण इस प्रकार से हैः-
नारा लेखन प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर भाग्य श्री, स्नातक, तृतीय वर्ष (कला संकाय), द्वितीय स्थान पर सनम, स्नातक, द्वितीय वर्ष (कला संकाय) तथा तृतीय स्थान पर वीना देवी, स्नातकोत्तर (हिन्दी) तृतीय सत्र रहीं।
दोहा उच्चारण प्रतियोगिता: इसमें 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर वेद राम, स्नातक, तृतीय वर्ष (कला संकाय) तथा द्वितीय स्थान पर ललिता ठाकुर, स्नातकोत्तर (हिन्दी) तृतीय सत्र रहीं।
भाषण प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें दुष्यन्त ठाकुर, स्नातक, प्रथम वर्ष (कला संकाय), प्रथम स्थान पर, उर्मिला ठाकुर, स्नातक, द्वितीय वर्ष (विज्ञान संकाय), द्वितीय स्थान पर तथा लेख राज, स्नातक, तृतीय वर्ष (कला संकाय) तृतीय स्थान पर रहे।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें अंकिता, स्नातकोत्तर (हिन्दी) प्रथम सत्र, प्रथम स्थान पर, दीपिका, स्नातक, द्वितीय वर्ष (विज्ञान संकाय), द्वितीय स्थान पर तथा नम्रता, स्नातक, तृतीय वर्ष (कला संकाय) तृतीय स्थान पर रहे।
कविता पाठ प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में 14 छात्रों ने भाग लिया जिसमें रूप लाल, स्नातकोत्तर (राजनीति विज्ञान) प्रथम सत्र, प्रथम स्थान पर, अंकिता, स्नातकोत्तर (हिन्दी) प्रथम सत्र, द्वितीय स्थान पर तथा हर्षा, स्नातक, प्रथम वर्ष (कला संकाय) तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर अनामिका व अर्चना स्नातकोत्तर (हिन्दी) तृतीय सत्र, ने सफलतापूर्वक मंच संचालन किया।
‘हिन्दी पखवाड़ा -2025’
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय में ‘हिन्दी पखवाड़ा-2025’ के सफल आयोजन का दिव्य हिमाचल समाचार पत्र में 19 सितम्बर, 2025 को प्रकाशित समाचार की प्रति।