Journalism & Mass Communication

Department of Journalism and Mass Communication

Department of Journalism and Mass Communication at Vallabh Govt. College Mandi was established in year 2009. Since its inception, it has been at the fore front in Journalism education in the region. It has been educating, training and fostering a learning environment for the media students. It takes great pride in its commitment to accomplish educational goals based on fundamental concepts, values, expertise and skills in Media and Communication studies. Flying Officer (Dr.) Chaman Lal Kranti Singh, becomes first Head of the Department (HOD), Department of Journalism and Mass Communication in Vallabh Govt. College Mandi on 27th July 2009.

 Department is offering BA with Journalism and Mass Communication course at present. Students from far and near country like Nepal and  states like Assam, Uttar Pradesh,  Bihar and Various districts of Himachal Pradesh like Mandi, Kannur, Lahual & Spiti, Kullu, Kangra, Bilaspur and other districts  have been coming here to pursue their degrees.

The Department has been catering to the needs of young aspirants from rural and urban region of Himachal Himalaya.

  Department has played a key role in enhancing job prospects in a wide range of media fields like Radio, Television, Newspapers, Magazines, Advertising, Public Relations and Corporate Communication. The students passed out from here are working at prominent positions in almost all the leading regional and national newspapers like The Tribune, Divya Himachal, Dainik Bhaskar, Amar Ujala and many others. Likewise, our students are working at various senior positions in leading Television Channels like ETV, News nation, India News, Aaj Tak TV, and so on.

It is noteworthy that many of them have carved a position for themselves in Print Media and Electronic Media as Staff Correspondents, Journalist, Photojournalist and distinguished scholars, writers and authors.

Department has its own Television Studio and Print Media Laboratory under progress to train students in making audio-video programmes,  documentaries and short films.

Contribution of the Department in the field of Journalism education was recognized in 2014 by National Assessment and Accreditation Council (NAAC), and Vallabh Govt. College Mandi become 1stUGC, NAAC Accredited “A” Grade Institution in Himachal Pradesh.

Students of Journalism and Mass Communication also providing education for slum’s children in   Mandi City of Himachal Pradesh. Through its faculty and regularly updated curriculum the Department has been preparing its graduate students for jobs in today's fast changing Media Industry.

 

Mission and Vision

Journalism is an envelope which covers the society with its proper address and dignity.  Itis an instrument which filters the socio-political pollution from the society. Journalism informs, motivates, moulds and impresses people living in a region. 

We visualize a department of Journalism and Mass Communication for media Studies which is a class apart and hold promises for meaningful journalism.

In our constant effort to shape the future of our students in the fast changing media scenario and contribute to the development of society, we are committed to promote a strong educational environment. With focused approach to strengthen critical thinking, analytical understanding and competitive spirit we are constantly working to ensure values, skills, integrity, creativity, professional ethical standards, entrepreneurship and personal determination to equip the young students for meaningful careers in media.

In our quest for excellence and steady growth we are strengthening academia-industry interface and interdisciplinary support. We look ahead for furthering our research and development plans to achieve professional goals and standards.

 

 


Ms. Aditi S Doegar

Email : aditi303@yahoo.co.in

Mobile No. : 7508020353

Designation : Assistant Professor

View Profile

Flying Officer Dr. Chaman Lal Kranti Singh

Email : chamanlalkrantisingh@gmail.com

Mobile No. : 9857052610

Designation : Assistant Professor / HOD

View Profile

Mock Drill on " Disaster Management" conducted by VGC Mandi and District Administration on 15 September 2021

Students of Journalism and Mass Communication participated in Mock Drill on Disaster Management (15th Sept., 2021)

Webinar on Nag-Arya Struggle and Treaty : Media Discussion

Webinar  on "Nag-Arya Struggle and Treaty : Media Discussion" conducted by Dehradun College. Dr. Chaman, HOD, Department of Journalism and Mass Communication participated as Keynote speaker 

Journalism and Mass Communication Department of VGC Mandi Organises a Webinar on Fake News

A one day webinar wasorganised on 'Fake News: Consequences and Remedies' on 11th November 2021 bythe Department of Journalism and Mass Communication, Vallabh Government CollegeMandi. It comprised a training session by Prof. Umesh Arya, Dean, Faculty ofMedia Studies, Guru Jambeshwar University, Hisar who was also the Chief Guestof the event. The function was presided over by Patron Dr. Y.P. Sharma,Principal Vallabh Government College Mandi who said that Journalism is anintegral part of a democracy and has a significant role to play in a democraticcountry like India. He also highlighted the significance of scrutinizing thetruth in today’s era of information overload.

Prof. Umesh Arya brought tolight the fact how fake news is spreading its web in today’s vulnerablescenario wherein people are exposed to a variety of messages everyday. Thepurpose of spreading misinformation or misleading information could be to harmsomeone's reputation. Fake messages are created by groups of people withparticular religious or communal leanings to mislead the general public. Thesource of such messages is never known. The intentional or unintentionalforwarding of such messages poses serious issues for society and is also apunishable offence under Sections 34, 120, 153, 499 and 505 of IPC.

The social media platformslike WhatsApp and Facebook  constitutethe main sources for promotion of such messages. People believe such messagesto be true on account of their being shared by their reliable friends andfamily. They don't try to explore the reliability of the source. In such ascenario when wrong content can harm anyone, it becomes imperative to checkfacts and establish the truth. This can be done with the help of Google FactCheck Tools. Prof. Arya trained the audience in checking the reality andreliability of text, image and videos.

The Organizing SecretaryDr. Chaman proposed a vote of thanks. He warned the students to be carefulabout their forwarding behaviour. The session was moderated by Ms. ArchanaShukla.

The webinar could be joinedeither through zoom link or through virtual classroom of the college. PrincipalDr. Y.P. Sharma  Senior Prof. Seema Bawa,Flying Officer Dr. Chaman, Dr. Mahendra Jamwal, Dr. Vikas Thakur, AssistantProfessor Ms. Archana Shukla, Dr. Shivani Chaudhary, Mr. Hem Raj Bhardwaj andmore than hundred students attended the webinar.


वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने " नेशनल प्रैस डे" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

"मीडिया विमर्श व  सामाजिक सरोकार" विषय पर आधारित सेमिनारमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने   बतौर बीज वक्ता  भाग लिया। विभागाध्यक्षसहायक प्रोफेसर डॉ चमन ने कहा- मीडिया समाजिक राजनीतिक व आर्थिक  प्रदूषण को छानने का कार्य करती है। देश व  दुनिया को निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया की जरूरत है। फेक न्यूज़ , अफवाह व मॉबलिंचिंग  लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पत्रकारिताएवं जनसंचार विभागाध्यक्ष  सहायक प्रोफेसरडॉ चमन ने कहा- सोशल मीडिया दुनिया को अप्रत्याशित ढंग से बदल रहा है। सोशल मीडियाने संभावनाएं दिखाई हैवहीं उससे कहीं  अधिक आशंकाओंको जन्म दिया है।  सोशल मीडिया जनसंचार केक्षेत्र को अधिक लोकतांत्रिक बनाने वाला नजर प्रतीत होता है। वहीं दूसरी  ओर मीडिया प्रभुत्वशाली  शक्तियों के हित मेंनियंत्रित करने का साधन भी बना है।

डॉ चमन  ने कहा- तथ्य पवित्र है, पत्रकार न्यूज़ और बयूज़ का मिश्रण नाकरें। समाचार को पूर्ण सत्यता व वस्तुनिष्ठता के साथ सांझा करें। डॉ चमन ने कहा-दुनिया को खूबसूरत बनाने में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। झूठ कापर्दाफाश करने मे कई पत्रकारों ने अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी । इस अवसर परनिर्भीक व निष्पक्ष  पत्रकारिता के लिएअपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पत्रकारों को  स्मरण किया गया। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय केप्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस डे पर  पत्रकारों को शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य नेकहा- पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। पत्रकारिता में निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया कीमहत्वपूर्ण भूमिका है।   इस अवसर परवनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ बनीता सकलानी ने   सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओंपर विचार प्रस्तुत किए। डॉ बनिता सकलानी ने कहा- सोशल मीडिया में परोसे जा रहेसमाचारों की सत्यता की जांच अनिवार्य है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभाग के  विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुरसंजना लाम्बाराकेश राणा व नूतन कुमारी ने  नेशनल प्रेस डे पर आधारित सेमिनार  "मीडिया विमर्श व सामाजिक सरोकार" परअपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।   इस अवसर परपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने कहा- मीडिया वॉइसलेस लोगोंकी आवाज है।  दीक्षा ठाकुर ने कुशल वईमानदार  व्यक्तित्व की पत्रकारिता मेंभूमिका पर बल दिया।  पत्रकारिता एवंजनसंचार  विभाग की छात्रा संजना लाम्बाद्वारा निर्मित चित्र लेखन  व पोस्टरमेकिंग कला सेमिनार के आकर्षण का केंद्र रही। विज्ञान संकाय के छात्रों को सेमिनारमें विज्ञान पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को जानने का अवसर मिला। इस अवसर पर  इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्रजमवाल सहित पत्रकारिता जनसंचार विभाग व वनस्पति शास्त्र विज्ञान विभाग के सैकड़ोंविद्यार्थियों ने भाग लिया।

 


वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने " राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आधारितकार्यक्रमों की अध्यक्षता वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के प्राचार्य डॉ वाई पीशर्मा ने की।  प्राचार्य  डॉ  वाईपी शर्मा ने कहा- पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा मजबूत स्तंभ है। लोकतंत्र कोअक्षुण्ण बनाए रखने में मीडिया कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है।  प्राचार्य ने कहा- भारतीय संविधान कीप्रस्तावना भारत के नागरिकों व पत्रकारों के लिए दिशा निर्देशक के रूप मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने कहा-महाविद्यालय केपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों मे अपनीउत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं।

 इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने  पत्रकारिता एवं जनसंचार  विभागाध्यक्ष  फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रदान करकेसम्मानित किया। "लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका"विषय पर आधारित सेमिनार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉचमन ने   बतौर बीज वक्ता  भाग लिया। विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ चमनने कहा-  देश व  दुनिया को निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ  मीडिया की जरूरत है।

डॉ चमन  ने कहा- तथ्य पवित्र है, पत्रकारन्यूज़ और व्यूज़   का मिश्रण नाकरें।   समाचार को पूर्ण सत्यता ववस्तुनिष्ठता के साथ सांझा करें। 

डॉ चमन ने कहा- दुनिया को खूबसूरतबनाने में पत्रकारों ने  महत्वपूर्ण योगदानदिया है। झूठ का पर्दाफाश करने मे कई पत्रकारों ने अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी । फेकन्यूज़  व मॉब लिंचिंग  लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। पत्रकारिता एवंजनसंचार विभागाध्यक्ष  सहायक प्रोफेसर डॉचमन ने कहा- सोशल मीडिया दुनिया को अप्रत्याशित ढंग से बदल रहा है। सोशल मीडिया नेसंभावनाएं दिखाई हैवहीं उससेकहीं  अधिक आशंकाओं को जन्म दिया है।  सोशल मीडिया जनसंचार के क्षेत्र को अधिकलोकतांत्रिक बनाने वाला नजर प्रतीत होता है।  वहीं दूसरी ओर मीडिया  प्रभुत्वशाली  शक्तियों के हित में नियंत्रित करने का साधन भीबना है। इस अवसर पर निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पत्रकारों को   स्मरण किया गया। पत्रकारिता में निर्भीक, निष्पक्षव सत्य निष्ठ मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।  

इस अवसर पर इतिहास विभाग के सहायकप्रोफेसर डॉ  महेंद्र जमवाल ने  स्वतंत्रता संग्राम में मीडिया की भूमिका विषयपर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के  विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षाठाकुरसंजना लामाराकेश राणा व नूतन कुमारी, कैडट रीना व कडैट भूमिका ने   राष्ट्रीयपत्रकारिता दिवस पर पर आधारित सेमिनार " लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका" विषय पर अपने शोध पत्रप्रस्तुत किए। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया।

 

 राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आयोजित भाषणप्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने प्रथमपुरस्कार अर्जित किया। एनसीसी एयर विंग कैडेट रीना ने द्वितीय पुरस्कार  व कैडेट भूमिका ने तृतीय पुरस्कार अर्जित किया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा संजना लामा  को उत्कृष्ट नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग के लिएप्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।  संजना लामाद्वारा निर्मित चित्र लेखन  व पोस्टरमेकिंग कला सेमिनार के आकर्षण का केंद्र रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पीशर्मा ने भाषण, पोस्टर मेकिंग व चित्र लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेविद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉहेमराज भारद्वाज व इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ महेंद्र जमवाल निर्णायक मंडल मेंशामिल रहे। प्रोफेसर हेमराज भारद्वाज  नेराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसरपर  अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसरसीमा बावा, प्रोफेसर मुक्ता वैद्य, प्रोफेसर प्रियंका, वनस्पतिविभाग की सहायक प्रोफेसर बनीता सकलानी इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्रजमवाल, डॉ  हेमराज भारद्वाज, सार्जेंटजयप्रकाश, तुषार, दीक्षा ठाकुर,नूतन, राकेशराणा सहित पत्रकारिता जनसंचार विभाग, अंग्रेजी विभागएनसीसी वायु सेना  विंग रोवर रेंजर यूनिट, विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के सैकड़ोंविद्यार्थियों ने भाग लिया।


वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मे संविधान दिवस आयोजित

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मेसंविधान दिवस आयोजित किया गया। संविधान दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों कीअध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सीमा बाबा ने की। प्रोफेसर सीमा बाबा नेमहाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- देश की एकता और अखंडता कोअक्षुण्ण बनाए रखने मे भारतीय संविधान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष  व एनसीसी वायु सेना विंगमंडी के  ट्रूप कमांडर  फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने एनसीसी कैडेटों व  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा-  भारतीय संविधान  के निर्माण मे भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का उल्लेखनीय योगदान है। डॉअंबेडकर ने 60 देशों के संविधानों का अध्ययन कर व शाक्य व  लिच्वी गणराज्यों के लोकतांत्रिक मूल्यों व बौद्ध संघ  रीतियों और अन्य बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन करके  दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र  व गणतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉअंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान मे नागरिक स्वतंत्रता की एक विस्तृत श्रृंखलाके लिए  संवैधानिक गारंटी और सुरक्षाप्रदान की गई है।  जिसमें धर्म की आजादी, छुआछूत को खत्म करना, और भेदभाव के सभी रूपोंका उल्लंघन करना शामिल है। डॉक्टर अंबेडकर ने महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक औरसामाजिक अधिकारों के लिए   प्रावधान किएहैं। हिमाचल प्रदेश के  दुर्गम क्षेत्रलाहुल स्पीति के लोगों को जनजातीय क्षेत्रों का दर्जा दिलाने में डॉ अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत में  मूलभूत संरचनात्मक ढांचा व  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की  स्थापना मे भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर केविजन का नतीजा है। 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर बी आरअंबेडकर ने कहा:

"मैंमहसूस करता हूं कि संविधान काम करने के लायक है, यह लचीला है  पर साथ ही यह इतना मजबूत भी है कि देश को शांतिऔर युद्ध दोनों समय में जोड़ कर रख सके। वास्तव में मैं कह सकता हूं कि अगर कुछ भीगलत हुआ तो इसका कारण यह नहीं होगा कि हमारा संविधान खराब था बल्कि इसका उपयोग करनेवाला मनुष्य अधम था"

डॉ चमन ने  संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर केभाषण का उदाहरण देते हुए कहा-  देश केनागरिक अगर धर्म, जाति, संप्रदाय और क्षेत्र को देश के  हितों से ऊपर रखेंगे तो  हमारी स्वतंत्रता एक बार फिर खतरे में पड़जाएगी ।   डॉ बी आर अंबेडकर को भारत मेंबौद्ध धर्म  के पुनरुत्थान और विस्तार केलिए भी जाना जाएगा। डॉक्टर बी आर अंबेडकर के संघर्ष और चुनौतियां दुनिया के लिएप्रेरणा के स्रोत है ‌।

इस अवसर पर राजनीतिक शास्त्र विभागके प्रोफेसर डॉ  दायक ठाकुर ने बतौर   बीज वक्ता भाग लिया। डॉक्टर दायक ने भारतीयसंविधान के निर्माण व प्रस्तावना पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्यप्रोफेसर सीमा बाबा ने एनसीसी कैडेटों व विद्यार्थियों को प्रस्तावना की शपथदिलाई।

सविधान दिवस पर आयोजित भाषण स्पर्धामे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दीक्षा ठाकुर ने प्रथम पुरस्कार अर्जितकिया। कैडेट अंडर ऑफिसर ईशा चंदेल ने द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। पत्रकारिताएवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने भाषण स्पर्धा में तृतीय पुरस्कारअर्जित किया।

 इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य  प्रोफेसर सीमा बाबा, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भारतीयसंविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित किए।  कार्यवाहक प्राचार्य  सीमा बावा ने फ्लाइंग ऑफिसर डॉ  चमन को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रतिप्रदान की। बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने भारतीय संविधान में निहित अधिकारों औरकर्तव्यों पर  आधारित  शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की।

इस अवसर पर कविता पाठ में कैडेटकनुप्रिया व तनु  ने भाग लिया। देश भक्तिगीत कार्यक्रम में भानुप्रिया ने शानदार प्रस्तुति दी।  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व एनसीसी यूनिटने चित्र लेखन पोस्टर मेकिंग स्पर्धाओं में भाग लिया। संविधान दिवस पर आयोजितविभिन्न कार्यक्रमों में शानदार व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावीविद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में डॉ सुमनभारद्वाज व डॉ महेंद्र जमवाल शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ दायक रामठाकुरप्रोफेसर मुक्ता वैद्य, पुस्तकालय अध्यक्षा सुदेश कुमारीमेजर डॉ चेतन सिंह राणाप्रोफेसर बलदेव वर्माडॉ ओपी ठाकुर, प्रोफेसर हंसराज, प्रोफेसर सूरज मणि सहित पत्रकारिताएवं जनसंचार विभाग, एनसीसी  एयर विंगके कैडेटोंएनएसएस  स्वयंसेवियों, रोवर रेंजर व राजनीति शास्त्र विभागके सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी केपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर "भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकरएक महान पत्रकार'" विषयपर संगोष्ठी का आयोजन किया‌। संगोष्ठी मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने बतौर बीज वक्ता भाग लिया।

 डॉ चमन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुएकहा- डॉ  बी आर अंबेडकर एक सफल पत्रकार एवंप्रभावशाली संपादक थे।  डॉ बी आर अंबेडकरपत्रकारिता के आधार स्तंभ है।  वंचित वशोषित वर्ग व मूक जनता की पत्रकारिता के प्रथम संपादक, संस्थापक एवं प्रकाशक है।डॉ बी आर अंबेडकर ने मूकनायक, जनता, बहिष्कृतभारत, समता  व प्रबुद्ध भारत जैसे समाचार पत्र और पत्रिकाओंका संपादन व प्रकाशन किया।   डॉ बी आरअंबेडकर ने भारत के जनमानस में जागृति लाने के लिए कई पत्र-पत्रिकाओं व 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन कर  सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया है।

पत्रकारिता  व जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमनने कहा-  बाबासाहेब डॉ बी आर अंबेडकरके  महान व क्रांतिकारी कार्यों पर देश औरदुनिया के विश्वविद्यालय शोध और अनुसंधान कर रहे हैं। साहित्यकार व विचारक गंगाधरपानतावणे ने 1987 मे देश में पहली बारअंबेडकर की पत्रकारिता पर पीएचडी के लिए शोध प्रबंध लिखा।  गंगाधर पानतावणे  ने कहा- भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की अखबारमूकनायक ने बहिष्कृत भारत के लोगों को प्रबुद्ध भारत में लाया।  डॉ चमन ने कहा- मूकनायक (1920), बहिष्कृत भारत (1927), समता (1928), एवंप्रबुद्ध भारत (1956)  का संपादन, संस्थापनव प्रकाशन कर डॉ  बी आर अंबेडकर नेपत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मूकनायक  पत्रिका भारत की मूक- जनता की बुलंद आवाज  बनकर उभरी।  बहिष्कृत भारत के संपादकीय लेख में डॉक्टर बी आरअंबेडकर ने लिखा-  बाल गंगाधर तिलक अछूतोंके बीच  पैदा होते तो यह नारा देते कि"छुआछूत का उन्मूलन मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है"।

समता अखबार समता सैनिक दल कामुखपत्र था। 1944 मे जनता अखबार केसंपादकीय लेख मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने  " हम शासक कौम बनेंगे" शीर्षक सेसंपादकीय लिखा।  उन्होंने कहा- स्वतंत्रताप्राप्ति व संविधान के लागू होने के बाद देश के आम नागरिक देश की सर्वोच्चसंवैधानिक संस्थाओं के  संविधानिकपदाधिकारी बन सकेंगे।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर ने 60 देशों के संविधान का अध्ययन करने, बुद्ध की शिक्षाओं का अध्ययन करने के बाद भारत के शाक्यऔर लिच्वी  गणराज्यों से प्रेरणा लेकरदुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का लगभग 3वर्षों के कठिन परिश्रम की पराकाष्ठा के बाद संविधान निर्माण किया। लंदन स्कूल ऑफ़इकोनॉमिक्स व अमेरिका की कोलंबिया विश्वविद्यालय से अध्ययन करने के बाद बाबासाहेबआंबेडकर चाहते तो दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर, दुनिया के शीर्ष मीडिया संस्थानों संस्थानों में संपादक, पत्रकार व न्यायिक संस्थानों मे वकील व न्यायधीश की नौकरीकर सकते थे। लेकिन डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपने व्यक्तिगत हितों को तिलांजलि देकर  भारत देश की सेवा के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया‌। संविधान रचना के कठोरपरिश्रम को करने के बाद लगभग छ  सालों केबाद डॉ बी आर अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को महापरिनिर्वाण को प्राप्त करते हैं। डॉ बी आर अंबेडकर,महात्मा बुद्ध के बाद एशिया में बौद्ध धर्म के पुनर्जागरणमे महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद रखे जाएंगे। डॉ बी आर अंबेडकर के आवाहन पर नागपुर में 10 लाख लोगों ने बुद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण की थी।  उन्होंने कहा था - मैं पहले  भारतीय हूं और अंत में भी भारतीय ही हूं।डॉक्टर बी आर अंबेडकर का  संघर्षमय व  चुनौतीपूर्ण जीवन मानवीय प्रेरणा  का स्रोत है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने संगोष्टी की अध्यक्षा वरिष्ठ प्रोफेसर सीमाबावा को डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तक "बुद्धा एंड धमा"  प्रदान की। वरिष्ठ प्रोफेसर सीमाबाबा ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा- डॉक्टर बी आर अंबेडकर का मानवीयमूल्य, देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्णबनाए रखने मे भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा नेसंगोष्ठी के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी है।   प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने कहा- लोकतंत्रके चौथे स्तंभ पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने में भारत रत्न डॉक्टर बी आरअंबेडकर ने उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के सहायकप्रोफेसर डॉ हेमराज भारद्वाज ने कहा- डॉ बी आर अंबेडकर बहुआयामी प्रतिभा के धनीथे।  डॉक्टर अंबेडकर ने देश के सामाजिक, आर्थिक  राजनीतिकव देश की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर  संगोष्ठी की अध्यक्षा प्रोफेसर सीमा बावा, सहायक प्रोफेसर डॉ हेमराज भारद्वाज सहित पत्रकारिता एवंजनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने  भारतरत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलिदी। इस अवसर पर पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर बी आरअंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तकों, पत्रिकाओंव पत्रों की  प्रदर्शनी लगाई गई।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुर, बलिराम, भारती, दयाकुमारी, दीपिका देवी, गीतांजलि, कुसमा, रूप सिंह, संजनालामा सहित   द्वितीय वर्ष  व तृतीय वर्ष के  विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 


राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है: डॉ चमन

राष्ट्रीयलघु उद्योग निगम  मंडी मे आयोजित  उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे   वल्लभ राजकीय महाविद्यालय  मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बतौर बीज वक्ता डॉ चमन ने कहा -राष्ट्रीय लघुउद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार वउद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।   डॉ चमन ने "उद्यमिता व संचार कुशलता " पर ओरियंटेशन में भाग लेने वालेप्रतिभागियों को  विस्तृत व्याख्यान दिया।  डॉ  चमनने कहा- सूक्ष्म व लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है।  सूक्ष्म व लघु उद्योगों से समावेशी विकास, संतुलित विकास, स्वरोजगार वउद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। सूक्ष्म  व लघु उद्योग पर्यावरणीय  संतुलन व युवाओं के जीवन स्तर को उन्नत कर सकतेहैं। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, उद्यमिता  व उद्योग जगत में संचार कुशलता की महत्वपूर्णभूमिका है। 

इसअवसर पर डॉ चमन ने संचार व उद्यमिता की भूमिका पर प्रतिभागियों से विस्तृत जानकारीसाझा की।  डॉ चमन  ने उद्यमिता क्षमता निर्माण व भारत के सफलउद्यमियों के संघर्षों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी। डॉ चमन ने कहा- देश केयुवाओं मे उद्यमिता व संचार कुशलता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगममंडी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम संस्थान मंडीप्रशिक्षुओं को उद्यमिता व स्वरोजगार परख पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण से  अवगत करवा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगममंडी के प्रमुख  प्रबंधक   लोकेश ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीजवक्ता फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राष्ट्रीयलघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं कोइंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखाने के लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छापैदा करने के लिए एन.एस.आई.सी. मंडी में अपनी ही तरह का एक अलग 'एंटरप्रैनियोरशिप ओरिएनटेशन प्रोग्राम  आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यहप्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गया था, जो अभी अपना प्रशिक्षण ले रहें हैं और उद्यमित्ता के बारे में उनकोकोई जानकारी नहीं हैं।

 लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करतेहुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने केबाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमित्ता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इसप्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्ता बारे, कारोबार स्थापित करने, प्रोजैक्टरिपोर्ट तैयार करने और बाजार की संभावनाओं को समझने के साथ- साथ उनसे संबंधितमामलों बारे में युवाओं को जानकारी मिलती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को केंद्रएवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई,जिसमेंस्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्रीरोजगार सृजन योजना एंव मुख्यमंत्री सवाबलम्बन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुएविभिन्न उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थितप्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए डॉ चमन व  लोकेश भाटिया ने बताया कि ये योजनाएं समाज केसभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज की व्यवस्था करते हुए संबंधितविभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमें सरकार के द्वारा एक लाख से पचासलाख रुपयों तक का लोन बैंकों के माध्यम से दिया जाता है जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इस प्रोग्राम सेएन.एस.आई.सी. का मुख्य उद्देश्य कामयाब उद्यमी बनने के लिए नौजवानों की मदद करनाहै। कार्यक्रम के दौरान  परियोजना समन्वयकविनय कुमार, गीता ठाकुर, डिम्पल सेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेर कौर सहित ओरियंटेशन के प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Assistant Professor Dr. Chaman, earned commissioned as an ANO/ Flying Officer (Indian Air Force) 1 HP Air Squadron NCC

Assistant Prof. Dr. Chaman HOD, Department of Journalism and Mass Communication, earned commissioned as ANO/ Flying Officer (1 HP Squadron NCC) in 11 June 2021.    

Award for Flying Officer Dr. Chaman, Department of Journalism and Mass Communication

दिनांक 10 फरवरी 2022 राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

दिनांक 10 फरवरी 2022

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम  मंडी मे आयोजित  उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे   वल्लभ राजकीय महाविद्यालय  मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

बतौर बीज वक्ता डॉ चमन ने कहा-राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार वउद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  

डॉ चमन ने  "उद्यमिता व संचार कुशलता " परओरियंटेशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विस्तृत व्याख्यान दिया।

 डॉ  चमनने कहा- सूक्ष्म व लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है।  सूक्ष्म व लघु उद्योगों से समावेशी विकास,संतुलितविकास, स्वरोजगार व उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जासकती है।

सूक्ष्म  व लघु उद्योग पर्यावरणीय  संतुलन व युवाओं के जीवन स्तर को उन्नत कर सकतेहैं।

कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, उद्यमिता  व उद्योग जगत में संचार कुशलता की महत्वपूर्णभूमिका है। 

इस अवसर पर डॉ चमन ने संचार व उद्यमिताकी भूमिका पर प्रतिभागियों से विस्तृत जानकारी साझा की। 

डॉ चमन  ने उद्यमिता क्षमता निर्माण व भारत के सफलउद्यमियों के संघर्षों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी।

डॉ चमन ने कहा- देश के युवाओं मेउद्यमिता व संचार कुशलता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडीमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम संस्थान मंडीप्रशिक्षुओं को उद्यमिता व स्वरोजगार परख पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण से  अवगत करवा रहा है।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी केप्रमुख  प्रबंधक   लोकेश ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीजवक्ता फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी)प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखानेके लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छा पैदा करने के लिए एन.एस.आई.सी.मंडी में अपनी ही तरह का एक अलग 'एंटरप्रैनियोरशिप ओरिएनटेशन प्रोग्राम  आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यहप्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गया था, जोअभी अपना प्रशिक्षण ले रहें हैं और उद्यमित्ता के बारे में उनको कोई जानकारी नहींहैं।

 लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करतेहुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने केबाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमित्ता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इसप्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्ता बारे, कारोबारस्थापित करने, प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करने और बाजार कीसंभावनाओं को समझने के साथ- साथ उनसे संबंधित मामलों बारे में युवाओं को जानकारीमिलती है। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्नयोजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किलइंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एंवमुख्यमंत्री सवाबलम्बन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न उद्योग को स्थापितकरने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तरदेते हुए डॉ चमन व  लोकेश भाटिया ने बतायाकि ये योजनाएं समाज के सभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज कीव्यवस्था करते हुए संबंधित विभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमेंसरकार के द्वारा एक लाख से पचास लाख रुपयों तक का लोन बैंकों के माध्यम से दियाजाता है जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का भी प्रावधानहै। इस प्रोग्राम से एन.एस.आई.सी. का मुख्य उद्देश्य कामयाब उद्यमी बनने के लिएनौजवानों की मदद करना है।

कार्यक्रम के दौरान  परियोजना समन्वयक विनय कुमार, गीताठाकुर, डिम्पल सेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेरकौर सहित ओरियंटेशन के प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (2021-2022) पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन, संगोष्ठियों, मीडिया चर्चाओं, कैंपस रिपोर्टिंग, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (2021-2022)

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन, संगोष्ठियों, मीडिया चर्चाओं, कैंपस रिपोर्टिंग, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रहा है। 

 11 नवंबर 2021 को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने" फेक न्यूज़- परिणाम व उपचार" विषय पर एक दिवसीय वेबीनार व सेमिनारआयोजित किया।  बेबीनार मे गुरु जंभेश्वरविश्वविद्यालय हरियाणा के डीन फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज के  प्रोफेसर उमेश आर्य बतौर मुख्य  वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

प्रोफेसर उमेश आर्य ने कहा- फेक न्यूज़के प्रसार को रोकने व न्यूज़ की सत्यता की पुष्टि करना अनिवार्य है। फैक्ट चेकटूल्स गूगल पर समाचार की सत्यता को जांचा व परखा जा सकता है।  महाविद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष मेमहाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, अंग्रेजी विभाग, एनसीसीएयर विंग, रोवर    रेंजर व महाविद्यालय के सैकड़ोंविद्यार्थियों ने प्रोफेसर उमेश आर्य के व्याख्यान व कार्यशाला में भाग लिया।

 

16 नवंबर 2021 कोपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग  ने  "नेशनल प्रेस डे"  पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने बतौर बीज वक्ता भागलिया।  डॉ चमन ने कहा- मीडिया सामाजिकराजनीतिक व आर्थिक प्रदूषण को छानने का कार्य करती है। देश व दुनिया को निर्भीक, निष्पक्ष व सत्य निष्ठ मीडिया की जरूरतहै। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुर, संजना लाम्बाराकेशराणा व नूतन कुमारी ने नेशनल प्रेस डे पर आधारित सेमिनार " मीडिया विमर्श वसामाजिक सरोकार" विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।


Nation - Builders Award for Dr. Chaman , Assistant Professor. Journalism and Mass Communication

Flying Officer Dr. Chaman 's Name in General Knowledge Magazine

 

Flying Officer Dr. Chaman Name in General Knowledge Magazine

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी मे आयोजित उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

दिनांक 10 फरवरी 2022

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम  मंडी मे आयोजित  उद्यमिता ओरिएंटेशन प्रोग्राम मे   वल्लभ राजकीय महाविद्यालय  मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

बतौर बीज वक्ता डॉ चमन ने कहा -राष्ट्रीयलघु उद्योग निगम देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगारव उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  

डॉ चमन ने  "उद्यमिता व संचार कुशलता " परओरियंटेशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विस्तृत व्याख्यान दिया।

 डॉ  चमनने कहा- सूक्ष्म व लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था का आधार स्तंभ है।  सूक्ष्म व लघु उद्योगों से समावेशी विकास, संतुलित विकास, स्वरोजगारव उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।

सूक्ष्म  व लघु उद्योग पर्यावरणीय  संतुलन व युवाओं के जीवन स्तर को उन्नत कर सकतेहैं।

कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, उद्यमिता व उद्योग जगत में संचार कुशलता की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

इस अवसर पर डॉ चमन ने संचार व उद्यमिताकी भूमिका पर प्रतिभागियों से विस्तृत जानकारी साझा की। 

डॉ चमन  ने उद्यमिता क्षमता निर्माण व भारत के सफलउद्यमियों के संघर्षों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दी।

डॉ चमन ने कहा- देश के युवाओं मेउद्यमिता व संचार कुशलता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडीमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम संस्थान मंडीप्रशिक्षुओं को उद्यमिता व स्वरोजगार परख पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण से  अवगत करवा रहा है।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी केप्रमुख  प्रबंधक   लोकेश ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीजवक्ता फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी)प्रमुख लोकेश भाटिया ने बताया कि प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्री की अंदरूनी झलक दिखानेके लिए और उनमें भविष्य के उद्यमी बनने की इच्छा पैदा करने के लिए एन.एस.आई.सी.मंडी में अपनी ही तरह का एक अलग 'एंटरप्रैनियोरशिपओरिएनटेशन प्रोग्राम  आयोजित किया गया।उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम खास तौर पर उन प्रशिक्षुओं के लिए तैयार किया गयाथा, जो अभी अपना प्रशिक्षण ले रहें हैं औरउद्यमित्ता के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं हैं।

 लोकेश भाटिया ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करतेहुए कहा कि प्रोग्राम का मुख्य लक्ष्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण समाप्त होने केबाद नौकरी तलाशने की बजाय उद्यमित्ता के संबंध में जागरूकता पैदा करना हैं। इसप्रोग्राम से लघु उद्योगों की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्ता बारे, कारोबार स्थापित करने,प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करने और बाजार की संभावनाओं को समझने केसाथ- साथ उनसे संबंधित मामलों बारे में युवाओं को जानकारी मिलती है। कार्यक्रम मेंप्रशिक्षुओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रायोजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एंवमुख्यमंत्री सवाबलम्बन योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न उद्योग को स्थापितकरने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तरदेते हुए डॉ चमन व  लोकेश भाटिया ने बतायाकि ये योजनाएं समाज के सभी लोगों के लिए है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज कीव्यवस्था करते हुए संबंधित विभाग में आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं। जिसमेंसरकार के द्वारा एक लाख से पचास लाख रुपयों तक का लोन बैंकों के माध्यम से दियाजाता है जिसमें सरकार के द्वारा 35 प्रतिशत तक कीसब्सिडी का भी प्रावधान है। इस प्रोग्राम से एन.एस.आई.सी. का मुख्य उद्देश्यकामयाब उद्यमी बनने के लिए नौजवानों की मदद करना है।

कार्यक्रम के दौरान  परियोजना समन्वयक विनय कुमार, गीता ठाकुर, डिम्पलसेन, सोमनाथ गुलेरिया, तरसिंदेर कौर सहित ओरियंटेशन के प्रतिभागीविशेष रूप से उपस्थित रहे।


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने " राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया

17 नवंबर 2022

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने"  राष्ट्रीय पत्रकारितादिवस"  पर  एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।  सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय केप्राचार्य डॉक्टर वाय पी शर्मा ने कहा- महाविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचारविभाग के विद्यार्थी राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहेहैं।  लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषयपर आधारित सेमिनार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमनने बतौर  बीज वक्ता भाग लिया। इस अवसर परप्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने  हमसे संचारविभागाध्यक्ष डॉ चमन को भारतीय संविधान की प्रस्तावना प्रदान करके सम्मानित किया।

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर आयोजितभाषण प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज सोलंकी ने प्रथमपुरस्कार प्राप्त किया। एनसीसी एयर विंग कैडेट रीना ने द्वितीय पुरस्कार व कैडेट  भूमिका ने तृतीय पुरस्कार अर्जित किया।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा संजना लाम्बा को उत्कृष्ट नारा लेखन औरपोस्टर मेकिंग के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।


26 नवंबर 2022 पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व एनसीसी एयर विंग ने संयुक्त रुप से संविधान दिवस आयोजित किया

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग वएनसीसी एयर विंग ने संयुक्त रुप से संविधान दिवस आयोजित किया।संविधानदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसरसीमा बाबा ने की।  प्रोफेसर सीमा बाबा नेकहा- देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में भारतीय संविधान महत्वपूर्णभूमिका निभाता है। डॉ चमन ने कहा- हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र लाहुलस्पीति केलोगों को जनजातीय क्षेत्रों का दर्जा दिलाने में डॉ अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदानदिया है। भारत में मूलभूत संरचनात्मक ढांचा व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापनामें भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के विजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने भारतीयसंविधान में निहित अधिकारों और कर्तव्यों पर आधारित शानदार लघु नाटिका प्रस्तुतकी। कविता पाठ में कैडेट कनुप्रिया व तनु ने शानदार प्रदर्शन किया।  देशभक्ति कार्यक्रम, चित्र लेखन, पोस्टर मेकिंग व स्पर्धाओं मेंविद्यार्थियों ने भाग लिया।

6 दिसंबर 2021 को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग नेभारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजनकिया।  गोष्ठी की अध्यक्षता कार्यवाहकप्राचार्य, प्रोफेसरसीमा बावा ने की।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षडॉ चमन ने कहा- डॉ आंबेडकर एक सफल पत्रकार एवं प्रभावशाली संपादक थे। वंचित वशोषित वर्ग व मुख जनता की पत्रकारिता के प्रथम संपादक संस्थापक व प्रकाशक है। इसअवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर बी आरअंबेडकर द्वारा लिखित पुस्तकों पत्रिकाओं व पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षडॉ चमन के  मार्गदर्शन व नेतृत्व मेपत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने वल्लभ राजकीय राजकीयमहाविद्यालय मंडी का इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रिंट व सोशल मीडिया में नाम रोशन किया। महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों को मीडिया कवरेज दी।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग  के प्रशिक्षु पत्रकारों ने "अप दीपो भव" डिजिटल समाचार पत्र व कैंपस न्यूज़ चैनल बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

पत्रकारिता और जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉचमन, पत्रकारिताएवं जनसंचार संकाय मे एकमात्र प्राध्यापक होने के बावजूद  स्नातक स्तर के 12 विषयों का अध्यापन कार्य, प्रैक्टिकलकक्षाओं, इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी पाठ्यक्रमो, महाविद्यालय मेजनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त कार्य व एनसीसी भारतीय वायु सेना विंग  मे फ्लाइंग ऑफिसर पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग केविद्यार्थियों ने वर्ष भर सामुदायिक विकास कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, नशा निवारण रैलियों, महाविद्यालय मेंआयोजित भाषण प्रतियोगिताओं, पोस्टर मेकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिताओं,कविता पाठ व महाविद्यालय की सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेते रहेहैं।


व्यक्तिगत उपलब्धियां

7 फरवरी से लेकर 11 जून 2021 तक दो चरणों के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक वमानसिक प्रतियोगिताओं व परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद पत्रकारिताएवं जनसंचार विभागाध्यक्ष  डॉ चमन को भारतीयवायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक प्रदान किया गया। डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने अपना सैन्य प्रशिक्षण ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी नागपुर व एयरफोर्स स्टेशन तंबाराम चेन्नई से  पूर्णकिया।

डॉ चमन ने कोरोनावायरस संक्रमण काल मेमंडी जिला  मे बतौर करोना वारियर अपनीसेवाएं दी।   मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्रदगशटी, लगशाल, कनौज गांवमे  मेडिकल टीम के साथ कार्य किया।  

डॉ चमन ने 15 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय संगोष्ठी मे  "   नाग- आर्य संघर्ष व  संधि :मीडिया विमर्श विषयपर शोध पत्र प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला ववल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी द्वारा किया गया।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षकोरोनावायरस संक्रमण काल के दौरान महाराष्ट्र व उत्तराखंड के महाविद्यालयों मे"उच्च शिक्षा में चुनौतियां" व नाग- आर्य संघर्ष व संधि: मीडिया विमर्श विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठीमे बतौर बीज वक्ता प्रतिभागियों को वर्चुअल मीडिया से संबोधित किया।  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तरमहाविद्यालय, डाकपत्थरदेहरादून व महाराष्ट्र के शैक्षणिक संस्थानों ने डॉक्टर चमन को प्रमाण पत्र प्रदानकिए है। पत्रकारिताएवं जनसंचार विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह के शोधपत्र  राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुएहै।

डॉ चमन का शोध पत्र "  मानवाधिकार हनन की मीडिया मैपिंग : भारत मेंअनुसूचित जातियों के संदर्भ में अध्ययन"    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संदर्भित मुक्त शब्द जर्नल मे प्रकाशित हुआहै।

डॉ चमन का शोध पत्र " आपदाओं कोसंबोधित करने में अंतरिक्ष मीडिया की भूमिका"   विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संदर्भित जर्नलमुक्त शब्द  के जनवरी 2021 अंक मेंप्रकाशित हुआ है।

डॉ चमन का शोध पत्र "सामाजिकआर्थिक विकास में क्षेत्रीय असमानताओं की मीडिया मैपिंग" विश्वविद्यालयअनुदान आयोग के संदर्भित जर्नल मुक्त शब्द मे प्रकाशित हुआ है।

डॉ चमन का शोध पत्र "  हिमाचलहिमालय में नाग- आर्य संघर्ष व संधि: मीडिया विमर्श" विश्वविद्यालय अनुदानआयोग के संदर्भित जर्नल मुक्त शब्द मे प्रकाशित हुआ है।


14 अप्रैल 2022 वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सेमिनार


वल्लभराजकीय महाविद्यालय मंडी मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सेमिनार

वल्लभ राजकीयमहाविद्यालय मंडी मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कियागया।

इंटरएक्टिव सत्र मेनेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन  (एनसीटीई)की मेंबर सेक्रेट्री  कीसिंग यांगजोम शेरपा, एनसीटीई के सचिव सदस्य दिनेश कुमार चतुर्वेदी, एनसीटीई के अंडर सेक्रेट्री डॉ अखिल श्रीवास्तव व एनसीटीई केअभिमन्यु यादव बतौर  रिसोर्स पर्सन शामिलहुए। इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा नेमहाविद्यालय की विकासात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्य नेएनसीटीई के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। 

प्राचार्य ने कहा- नई शिक्षा नीति में मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्णप्रयासों की जरूरत है। भारतीय राजस्व सेवाओ की अधिकारीव एनसीटीई की मेंबर सेक्रेट्री किसिंग यागंजोम शेरपा ने  नई शिक्षा नीति व एनसीटीई पर विस्तृत जानकारीदी। दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम,

डॉ अखिल श्रीवास्तव नेनेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर टीचर्स व अभिमन्यु यादव ने नेशनल मिशन फॉरमेनटोरिंग विषय पर  विस्तृत जानकारी प्रदानकी।

इसअवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंगऑफिसर डॉ चमन लाल क्रांति सिंह ने भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के शैक्षणिकदर्शन व नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया डॉ चमन ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर उनकेशिक्षा संबंधित विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा- शिक्षा वह है जो किसी  व्यक्ति कोनिडर बनाती है, उसे एकता का पाठ पढ़ाती है। उसेअधिकारों के बारे में बताती है, और उसे अपने अधिकारों केलिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है।

 डॉ चमन ने भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर के शिक्षासंबंधित विचारों का हवाला देते हुए कहा- शिक्षा न केवल हर इंसान का जन्म सिद्धअधिकार है,बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक हथियार भी है। 21वीं शताब्दी की शिक्षा नीति मे शाइनिंग इंडिया व सफरिंग इंडिया केबीच  के अंतर को समाप्त करने में   शिक्षा व भारतीय संविधान में निहित मूल्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। अच्छीशिक्षा हर इंसान का जन्मसिद्ध अधिकार है। 

नई शिक्षा नीति केलक्ष्यों में बौद्धिक क्षमता का विकास, जिज्ञासा पैदा करना, इनसाइड का विकास, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नैतिकता व समाजीकरण, लोकतांत्रिक मूल्यों काविकास,आत्मसम्मान और सम्मान की भावना पैदा करना, चरित्र निर्माण व सही योग्यता का विकास करना  महत्वपूर्ण है। डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने अपनेशैक्षणिक दर्शन में शिक्षक की भूमिकाटीचिंग मेथाडोलॉजी, विद्यार्थीअनुशासन, शिक्षा में योगदान  विषय परविस्तृत  विचार दिए है।

 डॉ बी आर अंबेडकर के शिक्षा दर्शन पर  नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन देश कोअंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर सकता है।पत्रकारिता एवं जनसंचारविभागाध्यक्ष डॉ चमन ने कहा- भारत दुनिया की सबसे बड़ी जैवविविधताओ, संस्कृतियों व विभिन्न भौगोलिक स्थितियों का उपमहाद्वीप है। नईशिक्षा नीति भारतीय संविधान की प्रस्तावना को ध्यान में रखकर क्रियान्वित करनामहत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर वरिष्ठप्रोफेसर सीमा बावा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मनोविज्ञान विभाग कीप्रोफेसर डॉ बिपाशा ने बखूबी मंच संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सीमाबावा,प्रोफेसर जसवंत सिंह, प्रोफेसरसंजय सहगल,प्रोफेसर बलदेव वर्माप्रोसेसर निशा वैद्य, प्रोफेसर देविका वैद्य, स्टाफ काउंसिल के सचिवडॉ पूनम शर्मा, डॉ सुमन, डॉमहेंद्रभारद्वाज, डॉ  हेमाडॉ दायक राम, डॉक्टर चमनप्रोफेसर मुक्ता वैद्यडॉ ओपी ठाकुर, प्रोफेसर नीलमडॉ कनिकाडॉ संतोष, प्रोफ़ेसर सूरजमणीडॉ मोनिका, प्रोफेसर परविंदर, डॉ प्रियंका, डॉ मुजीब हुसैन, डॉ बिपाशा, डॉ अंकुर शर्मा सहितसभीसंकायों के विभागाध्यक्ष व  वरिष्ठ प्राध्यापकविशेष रूप से उपस्थित रहे।


दिनांक 29 मई 2022 विश्व विख्यात लेखक रजनीश कुमार जसवाल की पुस्तक" नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स" का विमोचन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने किया।

विश्व विख्यात लेखक रजनीश कुमारजसवाल की पुस्तक" नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स"  का विमोचन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षफ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने किया।

विश्व विख्यात लेखक रजनीश कुमार जसवाल की पुस्तक"नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स"  का विमोचनपत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने किया।

फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- यह पुस्तक जवाहर नवोदयविद्यालय के "राष्ट्रीय एकता मिशन" कार्यक्रम के अनुभवों पर आधारित है।लेखक ने बहुत ही शानदार तरीके से  जवाहरनवोदय विद्यालय बाघमारा मेघालय के अपने छात्र जीवन के अनुभवों को  पाठकों के लिए प्रस्तुत किया है।

डॉ चमन ने कहा- युवा लेखक रजनीश की शानदार कृति "नोकमा एंड द अनफेयरी टेल्स"  कालोकार्पण करना उनके लिए गौरव का विषय है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षसहायक प्रोफेसर डॉ चमन ने कहा- युवा लेखक रजनीशहिमाचल प्रशासनिक सेवाओं के  काबिल अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्यिक जगतमें अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे है। रजनीश, बहुत ही  शानदार तरीके से, परिस्थितियों, मनुष्यों, संस्कृतियों, मानव व्यवहारों, को समझने  व उनका विश्लेषण करने  व लिखने की कला मे पारंगत है। रजनीश, अब तक 7 से अधिक किताबों कोलिख चुके हैं। साहित्यिक जगत में उनका शानदार योगदान पाठको व उनको मित्रों को  रोमांचित, हर्षित व जिंदादिलबनाए रखेगा।

"नोकमा एंड द  अनफेयरी टेल्स" पुस्तक पूर्वोत्तर भारतविशेषकर मेघालय की संस्कृतिआर्थिकीसामाजिक व शैक्षणिक परिस्थितियों का  विश्लेषण करती है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिकसेवाओं के अधिकारी रजनीश कुमार जसवाल वर्तमान में हिमाचल सरकार मे कोऑपरेटिव सोसायटी ( क्रेडिट) मे  ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद पर  कार्यरत है‌।

रजनीश की प्रकाशित व चर्चित पुस्तकों मे "क्यूबिकल्स ऑफ एन बी एच 1" हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र जीवन व संघर्षों परआधारित शानदार कृति है। उल्लेखनीय है कि ट्रांस हिमालय विशेषकर लाहौल स्पीति मेंअपनी पोस्टिंग के दौरान  लिखी पुस्तक" टू विंटर एंड   थ्री समर"  पाठकों में बहुत विख्यात है।

डॉ चमन ने कहा- रजनीश, जिला मंडी केपांगणा  क्षेत्र से हैं। रजनीश नेअपनी  शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोहजवाहर नवोदय विद्यालय बाघमारा, साउथ गारो हिल्समेघालय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पूर्ण की है। रजनीश छात्र जीवन सेही मेधावी व मेहनती विद्यार्थी रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव सचिन ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ चमन, डॉ अभिलाषा, सिंगापुर से अजयकौशिकडॉ संदीप राणा, डॉ रंजना, यदुपति, ताबरीलोकेश भाटियारूपलाल, संजय डोगरा, अनिल ठाकुरडीएफओ सुबीना ठाकुर, संजय, राजेंद्रराजकुमार सहित सभी पाठको ने रजनीश जसवाल की पुस्तकों की सराहना की है। इस अवसर पर वल्लभराजकीय महाविद्यालय  मंडी के प्राचार्य डॉवाई पी शर्मा के माध्यम से महाविद्यालय पुस्तकालय के लिए रजनीश की पुस्तक "नोकमा एंड द अनफेयरी टेल्स" की  प्रतियां पाठकों के लिए  उपलब्धकरवाई गई। हिमाचल प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी रजनीश जसवाल की नई पुस्तक"  नोकमा एंड अनफेयरी टेल्स" कासंस्करण  अमेजोन पर उपलब्ध है। 

 

"नोकमा एंड अनफेयरीटेल्स" पुस्तक के लोकार्पण के समय वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के  राजनीति शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ दायकराम ठाकुर, डॉ ओमप्रकाश ठाकुर, आयुर्वेद विभाग सेशर्मिला सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

 


दिनांक 6 जून 2022 वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया।

वल्लभराजकीय महाविद्यालय मंडी में विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया

विश्व पर्यावरणदिवस  पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षतावल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाई पी शर्मा ने की। प्राचार्य ने कहा-मानव के अस्तित्व के लिए पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन अनिवार्य है। प्राचार्य डॉवाई पी शर्मा ने कहा- पर्यावरण जागरूकता, संरक्षण और संवर्धन मेवल्लभ राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग महत्वपूर्ण कार्य कररही है। मंडी शहर के नजदीक ढांगसीधार व कांगनीधार मे पौधारोपण व स्वच्छता अभियानमें पिछले एक दशक से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, लेफ्टिनेंटडॉ  स्मृति व मेजर डॉ चेतन के नेतृत्व मेंएनसीसी एयर विंग  व एनसीसी आर्मी विंग नेपर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता अभियान व नशाखोरी केखिलाफ अभियान चलाया हुआ है। हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन के फ्लाइंग ऑफिसरडॉ चमन ने कहा-  पर्यावरण के संरक्षण औरसंवर्धन में मनुष्य को अपने मन के प्रदूषित विचारों कोसमाप्त करना महत्वपूर्णहै।  मनुष्य के लालच  व जरूरत से ज्यादा संचय की प्रवृत्ति नेप्रकृति को नुकसान पहुंचाया है। विश्व पर्यावरण दिवस 5जून को आयोजित किया जाता है।

 5 जून को रविवार कीछुट्टी होने के बावजूद एनसीसी कैडेटों ने 4जून 2022 से 6 जून 2022तक "  टू सेव प्लेनेट एज वी हैव ओनलीवन प्लेनेट" विषय पर  पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, चित्र लेखन व जागरूकतारैलियों का आयोजन किया। एनसीसी एयर विंग पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में कैडेट भूमिकाने प्रथम स्थान व कैडेट प्रेरणा वालिया ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।

स्लोगन राइटिंग मे कैडटट्विंकल ने प्रथम स्थान व कैडेट योगिता ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।आर्मी विंगचित्र लेखन स्पर्धा में कैडेट सुगंधा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कैडेट ईशानीव  कैडेट हीरा ने संयुक्त रूप से द्वितीयस्थान व कैडेट कोमल ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

लेफ्टिनेंट डॉ  स्मृति ठाकुर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों नेपर्यावरण जागरूकता रैली में भाग लिया। पर्यावरण जागरूकता पर आयोजित विभिन्नकार्यक्रमों में मेजर चेतन सिंह राणा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन,लेफ्टिनेंट डॉ स्मृति ठाकुर व एनसीसी एयर विंग व एनसीसी  आर्मीविंग के सैकड़ों कैडेटों ने भाग लिया।

 

 


Tourism Day - 27th Sept, 2024

The Department of Journalism and Mass Communication at VGC Mandi celebrated Tourism Day with a series of engaging activities aimed at raising awareness about the significance of tourism. Events like Declamation Competitions provided a platform for students to showcase their creativity, critical thinking, and communication skills, while highlighting the cultural and economic importance of tourism.

These themes often address issues like sustainable tourism, cultural preservation, digital transformation in tourism, and the economic impact of tourism.

 

The inaugural address sets the tone for the entire event, focusing on the theme of Tourism Day and the importance of tourism in the modern world.

 

The interactive session usually follows the formal speeches and is an opportunity for students to engage directly with the professors.

 

 

 

 

 

 

 

 


Martyr Day of Shaheed Bhagat Singh- 28th September, 2024


Inaugural Session: The program commenced with a tribute to Shaheed Bhagat Singh, where students and faculty paid their respects by offering flowers and lighting candles.
The HOD Dr. Chaman Lal, delivered the inaugural address, emphasizing the importance of remembering our freedom fighters and drawing inspiration from their ideals of justice, equality, and sacrifice.

Assistant Professor Aditi Sharma highlighted his ideals of resistance against colonial oppression and his belief in social justice.
Declamation Contest: A declamation contest was held, where students expressed their thoughts on the legacy of Bhagat Singh. The participants eloquently spoke on topics like Bhagat Singh’s role in the freedom movement, his vision for an independent India, and the relevance of his ideals in today’s world.
Interactive Session: The event concluded with an interactive session where students engaged in discussions about Bhagat Singh’s ideology and how it continues to inspire the youth of today. Faculty members emphasized the responsibility of future journalists in upholding the values of justice and freedom in their profession.
The event was a fitting tribute to Shaheed Bhagat Singh, reinforcing the department's commitment to fostering a sense of responsibility and patriotism among students. It was not only a day of remembrance but also a call to imbibe the revolutionary spirit of Bhagat Singh in everyday life.

Teacher’s Day celebration - 5th September, 2024

The department celebratedTeachers' Day with enthusiasm, gratitude, and heartfelt appreciation for thededicated educators who play a pivotal role in shaping the future of thestudents.


Seminar on the Evolution of the Internet in India- 26th October, 2024

The Department of Journalismand Mass Communication successfully organized a seminar on the evolution of theinternet in India.

 

The seminar delved intovarious aspects of internet evolution, including its historical development,technological advancements, social implications, and future trends.

 

Students activelyparticipated in discussions and Q&A sessions, gaining valuable knowledgeand understanding of the digital age.


National Press Day celebration - 16th November, 2024

The National Journalism and Press Day celebration at VGCMandi by Department of Journalism and Mass Communication.

Poster making and Declamation competition served as aplatform for nurturing journalistic skills, fostering critical thinking, andinstilling a sense of responsibility among future journalists. The eventsuccessfully highlighted the college's commitment to producing ethical andcompetent professionals in the field of journalism.

Principal- Prof. Surina Sharma as Chief Guest.

Depinder Manta- journalist of The Tribune newspaper

Hansraj Saini- Bureau Chief of Amar Ujala

Aman Agnihotri- Bureau Chief Divya Himachal

were invited as guest of honour.


World AIDS Day Seminar- 3rd December, 2024

To observe World AIDS Day, the NCC Air Force Wing and Army Wing Units at Vallabh Government College, Mandi, organized a one-day seminar under the theme "My Health, My Right". The seminar, aimed at spreading awareness about HIV/AIDS and eliminating stigma, was held on 1st December 2024 and was attended by a large number of NCC cadets and college faculty.

The event was inaugurated by Dr. Ravinder Kumar, Acting Principal of Vallabh Government College, who was the chief guest for the seminar. In his speech, Dr. Kumar stressed the importance of eliminating discrimination against individuals living with HIV/AIDS. He clarified that the disease is not spread through casual contact, such as touching, sharing food, or drinks, and called for empathy and respect towards those affected by the disease.

Flying Officer Dr. Chaman, Head of the Department of Journalism and Mass Communication, delivered the keynote address. Dr. Chaman spoke passionately about the significance of AIDS awareness in building a healthier society. He informed the audience that nearly 2.5 million people in India are living with HIV/AIDS, with the majority of cases in the 15-49 age group. He urged everyone to work towards reducing the fear and stigma surrounding the disease by spreading awareness and sharing information about its prevention. Dr. Chaman also highlighted the role of the National AIDS Control Organization (NACO) and the government in controlling the spread of HIV/AIDS.

Dr. Balbir Singh, Caretaker Officer of the Army Wing, emphasized that young people are most vulnerable to HIV/AIDS and recommended that awareness programs targeting this demographic are essential for reducing the spread of the disease.

The seminar also included interactive activities. NCC cadets participated in a speech competition and a poster-making competition, focusing on the theme "My Health, My Right." Cadet Muskan Saini won the speech competition, followed by Cadets Esha Bharti and Sejal, while Cadets Akanksha VermaPiyush, and Sanidhya Sharma secured third place. In the poster-making competition, Cadets Sejal Thakur and Nivedita Saini took the first place, while Cadets Kavita and Rakhi earned second, and Cadets Nitish Kumar and Nobel Thakur shared third place.

The seminar was attended by hundreds of cadets and faculty members, including Flying Officer Dr. Chaman and Dr. Balbir Singh, Associate NCC Officer of the Himachal Pradesh Air Squadron.

The event was successful in raising awareness about HIV/AIDS and promoting a message of health, empathy, and the right to live free of stigma. The seminar highlighted the importance of education and awareness in preventing the spread of HIV/AIDS and supporting affected individuals.

Mahaparinirvana Day- 6th December, 2024

In honor of Mahaparinirvana Day, the Department of Journalism and Mass Communication at Vallabh Government College, Mandi, organized a one-day seminar focusing on the theme “The Contribution of Bharat Ratna Dr. B. R. Ambedkar in Nation-Building and Journalism.” The event aimed to reflect on the life, contributions, and lasting legacy of Dr. B. R. Ambedkar, a visionary leader, social reformer, and the architect of the Indian Constitution.

Keynote Address by Dr. Chaman

The seminar commenced with a keynote address by Flying Officer Dr. Chaman, Head of the Department of Journalism and Mass Communication. In his address, Dr. Chaman highlighted Dr. Ambedkar's monumental role in shaping India's social, political, and economic landscape. He emphasized Dr. Ambedkar's pivotal contributions in establishing a foundation of justice, equality, and liberty for all citizens, which continue to inspire the democratic fabric of India today.

Dr. Chaman underscored the lasting impact of Dr. Ambedkar's ideologies on modern-day journalism. He particularly recognized Dr. Ambedkar's pioneering role in the field of journalism, noting his editorial leadership in periodicals such as Mooknayak, Janata, Bahishkrit Bharat, Samata, and Prabuddha Bharat. These publications played a crucial role in advocating for Dalit rights and were instrumental in challenging social inequities.

Dr. Ambedkar’s Contributions in Nation-Building

Dr. Chaman elaborated on Dr. Ambedkar's contributions to nation-building, emphasizing his economic reforms, including the establishment of the Reserve Bank of India and his advocacy for labor rights. He pointed out that Dr. Ambedkar’s belief in education as a tool for social and economic empowerment laid the groundwork for the progress of marginalized communities.

“Be educated, be organized, and fight for your rights,” Dr. Ambedkar’s famous quote, was cited by Dr. Chaman as a guiding principle for the nation’s progress and for continuing to advocate for the rights of all citizens, especially the disadvantaged.

Reflections on Dr. Ambedkar’s Advocacy for Women and Buddhism

A key aspect of the seminar was also devoted to Dr. Ambedkar’s advocacy for women's rights, including his pioneering role in drafting the Hindu Code Bill, which sought to ensure gender equality in matters of marriage, inheritance, and property rights.

Furthermore, Dr. Chaman discussed the significance of Dr. Ambedkar’s conversion to Buddhism in 1956. This transformative step not only marked a personal change but also revitalized Buddhism in India, offering a new path of social reform and spiritual awakening for millions of people.

Research Paper Presentations

The seminar also featured insightful research paper presentations by students Payal Verma, Vandana Thakur, and Ritika, all from the Department of Journalism and Mass Communication. Their presentations explored different facets of Dr. Ambedkar's life, focusing on his contributions to social justice, journalism, and nation-building, enriching the seminar discussions with academic perspectives.

Documentary Screening and Reflection

The seminar concluded with a documentary screening on Dr. Ambedkar's life, offering a visual narrative of his struggles and triumphs. The documentary underscored the depth of his contributions to Indian society and his unwavering commitment to justice and equality. The students and NCC cadets present at the seminar observed a moment of silence to pay homage to Dr. Ambedkar's legacy.

Conclusion

In his closing remarks, Dr. Chaman urged the attendees to draw inspiration from Dr. Ambedkar’s resilience, intellect, and dedication to the cause of justice. He emphasized that Dr. Ambedkar’s ideals of equality, liberty, and education should continue to guide future generations in their pursuit of social justice and empowerment. The seminar proved to be a significant event in honoring the life of Dr. B. R. Ambedkar and underscored his immense contributions to nation-building, social reform, and journalism.

The seminar not only commemorated Mahaparinirvana Day but also reinforced the enduring relevance of Dr. Ambedkar’s work in contemporary India. The event successfully brought together students, faculty, and NCC cadets to engage in meaningful discussions, fostering a deeper understanding of Dr. Ambedkar's transformative role in shaping Indian society.

Seminar- Career Opportunities in Journalism and Mass Communication- 19th July, 2025

The seminar was organized as part of the alumni interactionprogramme with the primary objective of enlightening students about the vastand expanding career avenues in the media industry. It aimed to bridge the gapbetween academic learning and professional reality by leveraging the successstories and experiences of the college's distinguished alumni.

Details of the Participants:

Chief Guest/Keynote Speaker: Flying Officer Dr.Chaman, Head of the Department of Journalism and Mass Communication and Aditi Sharma

Special Guests: Distinguished alumni includingNeeraj Solanki (Manager, Military Community Radio & PRO), Lieutenant PankajKumar (Indian Army), Cadet Warrant Officer Kartik Thakur (SSB Qualified forIndian Air Force), Parikshit, and Nishant.


Faculty In-Charge:
 Departmental Faculty Members.

Student Participants: Students from theDepartment of Journalism and Mass Communication and other streams. Keyparticipants included Yamini Kashyap, Bhanupriya, Deepak Bhardwaj, SamriddhiSharma, Mridul, Ankush, Suman, Manish Kumar, Nancy Rana, Rakhi Thakur, Jagriti,Rishabh Dev, Sonakshi Thakur, and others.

Description of the Event:
The event commenced with the inauguration by Flying Officer Dr. Chaman.Principal Dr. Sanjeev Kumar delivered the inaugural address, emphasizing thecritical role of journalism as the fourth pillar of democracy. Dr. Chaman thendelivered a comprehensive keynote address, outlining career prospects intraditional media, digital platforms, PR, advertising, and academia, with aspecial focus on the impact of AI and emerging technologies.

The core of the seminar featured insightful sessions byalumni. Neeraj Solanki detailed his role in military media, Lt. Pankaj Kumarconnected his journalism and NCC training to his Army career, and CWO KartikThakur shared his SSB preparation journey. Other alumni reflected on the roleof peer and mentor support.

The seminar concluded with a vibrant and interactive groupdiscussion where current students actively engaged with the alumni speakers,asking questions and sharing their perspectives.

9. Outcome of the Event:
The event was highly successful in achieving its objectives. It providedstudents with:

  • A clear understanding of diverse and emerging career paths in journalism and mass communication.
  • First-hand knowledge of unique opportunities in the Indian Armed Forces for media professionals.
  • Practical insights into the skills required for success, including discipline, communication, and leadership.
  • Motivation and inspiration from the tangible success stories of their seniors.
  • A valuable platform for networking and mentorship, strengthening the college's alumni community.

World Photography Day- 19th August, 2025

The event was organized to celebrate World Photography Day and to educate students about the historical significance, power, and ethical dimensions of photography. It aimed to highlight photography not just as an art form but as a crucial tool in journalism for storytelling, preserving history, and driving social change.

Details of the Participants:

  • Chief Guest/Speaker: Flying Officer Dr. Chaman, Head of the Department of Journalism and Mass Communication.
  • Faculty In-Charge: Assistant Professor Aditi Sharma.
  • Special Attendee: Principal Dr. Sanjeev Kumar.
  • Student Participants: Students from the Department of Journalism and Mass Communication, including Mridul, Jagrati Thakur, and final-year students Himani, Khushi, Kashish, Priyanshu, Kanika, Ved ram, Payal, Jeevan, Sakshi, and Muskan.

Description of the Event:
The celebration began with an address by the Head of Department, Dr. Chaman. He elaborated on the power of a single photograph to convey complex narratives and shape public character. He emphasized photography's role in capturing social issues, historical events, and natural beauty, making it a vital medium for preserving humanity's shared heritage and emotions.

Dr. Chaman paid tribute to the courage of photojournalists who risk their lives in conflict and disaster zones to uphold journalistic values. He also explained the historical origin of the day, linking it to the invention of the 'Daguerreotype' process in 1839.

Following this, Assistant Professor Aditi Sharma delivered a detailed lecture on "The Role of Photojournalists in the World," reinforcing their significant contributions. She also provided a historical context for the day's celebration. The event included active participation from students who shared their views on photography. Principal Dr. Sanjeev Kumar conveyed his best wishes to all attendees.

Outcome of the Event:
The event was successful in:

  • Raising awareness about the historical and contemporary significance of World Photography Day.
  • Educating students on the power of photography as a tool for communication, documentation, and social change.
  • Honouring the bravery and contribution of photojournalists in the field of journalism.
  • Inspiring students to appreciate photography both as an art form and a serious professional discipline within mass communication.
  • Fostering a deeper understanding and appreciation for visual storytelling among the students.

“Shaheed-e-Azam Bhagat Singh – As a Journalist.”- Seminar 30th September, 2025

The Department of Journalism and Mass Communication at Vallabh Government College, Mandi, successfully organized a high-level, one-day seminar on the theme “Shaheed-e-Azam Bhagat Singh – As a Journalist.” The event was convened to shed light on the often-overlooked journalistic contributions of one of India's most revered freedom fighters. The seminar was widely appreciated by faculty and students for its insightful and inspirational content.

The seminar commenced with a formal welcome. The Principal of the College, 
Dr. Sanjeev Kumar, addressed the gathering and extended his congratulations to the department for orchestrating a successful and intellectually stimulating event. In his address, Dr. Kumar emphasized the critical role of such seminars in helping the younger generation understand the multifaceted contributions of India's freedom fighters and thinkers, thereby fostering a spirit of positive change in society.

The keynote speaker for the event was Flying Officer Dr. Chaman, Head of the Department of Journalism and Mass Communication. He presented an original and in-depth research paper titled, “Bhagat Singh as a Journalist: A Bold Advocate of Ideological Revolution.”

Dr. Chaman began by highlighting that while Bhagat Singh is immortalized in public memory as a courageous revolutionary and martyr, his significant work in journalism has not received the widespread recognition it deserves. He elaborated that Bhagat Singh waged a formidable ideological struggle not only with weapons but through his powerful pen, writing against colonialism, social injustice, religious fanaticism, and capitalist exploitation.

The seminar also featured insightful contributions from students Jagriti Thakur, Dheeraj Kumar, Ankush Kumar, and Monu, who enriched the discussions with their perspectives. A large number of students attended the event with keen interest, demonstrating the relevance of the topic to the younger generation.
Dr. Chaman concluded his address with the powerful affirmation that 
“Bhagat Singh proved that when the pen is armed with courage and ideas, it can be as formidable as a sword.” He reiterated that Bhagat Singh was not only a revolutionary but also a fearless journalist and a leader of ideological revolution whose writings ignited an unprecedented movement of thought during India's freedom struggle.

Interaction with Alumni- 28 October 2025

Introduction

The Department of Journalism and Mass Communication at Vallabh Government College, Mandi successfully organized a one-day seminar titled “Interaction with Alumni.” The event was presided over by Flying Officer Dr. Chaman Lal Kranti Singh, Head of the Department, highlighting the importance of alumni engagement in fostering academic growth and institutional legacy.

Inaugural Address

Flying Officer Dr. Chaman Lal Kranti Singh emphasized that alumni interactions are more than formal events; they represent a continuation of the institution’s traditions, where knowledge, experience, and inspiration flow from one generation to another. He underlined the motivational role of alumni guidance for current students and its reflection of the college’s academic and cultural values.
He referenced the Indian educational philosophy rooted in “Dialogue,” tracing from the Guru–Shishya tradition to modern academia, emphasizing knowledge as a transformative force promoting justice, compassion, and equality, drawing inspiration from the teachings of Lord Buddha and Dr. B. R. Ambedkar.

Alumni Achievements and Keynote Speakers

Assistant Professor Dr. Aditi Sharma highlighted the notable accomplishments of the department’s alumni, particularly citing Lt. Pankaj Kumar and Neeraj Solanki. Lt. Pankaj, groomed under Dr. Chaman’s mentorship, notably represented the Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, and Chandigarh Directorate at the Republic Day Camp in New Delhi during his NCC tenure.
Both Lt. Pankaj Kumar and Neeraj Solanki, Manager of the Army Community Radio Station, addressed the students by sharing insights from their professional journeys. They emphasized the importance of communication skills, leadership, teamwork, and the role of NCC participation in holistic student development. They encouraged students to actively partake in debates, quizzes, speech contests, and community programs to build their personalities.

Conclusion

The seminar was efficiently conducted by the department’s students, showcasing their organizational skills. Dr. Aditi Sharma concluded the event with a heartfelt vote of thanks extended to the guests, speakers, and participants.

Participants

The event witnessed the presence of Flying Officer Dr. Chaman Lal Kranti Singh, Assistant Professor Dr. Aditi Sharma, Lt. Pankaj Kumar, Mr. Neeraj Solanki, and students Manish, Bunty, Shreya, Galaxy, Tanuja, Sanvi, Sakshi, Nikhil, Dinakshi, Shivang, and Monalika.


International Internet Day- 29th October 2025

Introduction

International Internet Day is celebrated every year on October 29 to commemorate a historic event — the first electronic message ever sent over the Internet in 1969. This day marks the beginning of a digital revolution that has transformed communication, education, business, and entertainment across the world.

Significance of the Day

The day highlights how the Internet has become an essential part of modern life, connecting people globally and enabling the free flow of information. It also serves as a reminder of the need for digital literacy, online safety, and equal access to technology.

Historical Background

On October 29, 1969, a team of researchers at the University of California, Los Angeles (UCLA) successfully transmitted the first electronic message from one computer to another. The message was meant to say “LOGIN,” but the system crashed after sending just the first two letters — “LO.” Despite the short message, this was the birth of the Internet as we know it today.

Observance and Activities

On the occasion of International Internet Day, students and faculty of the Department of Journalism and Mass Communication organized a short seminar and discussion on “The Power of Digital Connectivity in Modern Communication.”

  • Students presented posters on the evolution of the Internet.

Conclusion

International Internet Day reminds us of how a simple technological experiment in 1969 reshaped global communication. As journalists and media students, understanding the impact of the Internet is crucial for promoting digital responsibility and informed media practices in today’s interconnected world.

National Press Day and National Journalism Day celebration - 17th November, 2025

The Department of Journalism and Mass Communication, Vallabh Government College, Mandi, celebrated National Journalism Day with great enthusiasm.

The Department of Journalism and Mass Communication, Vallabh Government College, Mandi, celebrated National Journalism Day with great enthusiasm. On this occasion, a seminar, speech competition, poetry recital and poster presentation competitions were organised on the theme “Reporting in a Brave New World: Press, Freedom and the Impact of AI on Media.”

The programmes were presided over by Flying Officer Dr. Chaman Lal Kranti Singh, Head, Department of Journalism and Mass Communication.
Senior print media journalist Dipender Manta graced the occasion as the chief resource person.

In his presidential address, Flying Officer Dr. Chaman Lal Kranti Singh said that journalists, human rights defenders and RTI activists have played an extremely significant role in introducing the nation and the world to beauty, awareness and truth.

He further remarked that with the increasing use of Artificial Intelligence (AI) in the media, several challenges and ethical questions are emerging. These include algorithm-based bias, lack of transparency, rapid spread of incomplete or misleading information, and potential threats to human employment. If AI is used with accountability, transparency and respect for human values, it can make the media faster, more efficient and research-oriented. Otherwise, without ethical safeguards, the same AI can become a serious threat to democracy, public opinion and truth.

Flying Officer Dr. Chaman also noted that in the contemporary era, media and Artificial Intelligence are becoming complementary to each other. News channels, newspapers, digital portals and social media platforms are now extensively using AI-based tools for the collection, selection and presentation of news.

In his address, Flying Officer Dr. Chaman also paid tribute to those brave journalists in India and across the world who sacrificed their lives for bringing the truth to light against the misuse of power, corruption, war crimes, communalism, mafia networks, illegal mining and human rights violations.
Referring to international journalists such as Anna Politkovskaya, Jamal Khashoggi, Daphne Caruana Galizia, Lasantha Wickrematunge, Daniel Pearl and Anas Al-Sharif, along with Indian journalists like Gauri Lankesh, Shujaat Bukhari, Jagendra Singh, Sandeep Sharma, Rajdeo Ranjan and Mukesh Chandrakar, he said that their martyrdom reminds us that journalism is not merely a profession, but a continuous struggle for truth, justice and the protection of democracy – and safeguarding this struggle is our collective responsibility.

Addressing the students, senior print media journalist and subject expert Dipender Manta said, “Embrace new technologies, but never abandon your journalistic ethics and sense of responsibility.”

He explained in detail how AI is reshaping the structure of newsrooms and urged aspiring journalists to uphold credibility, accuracy and honesty as their highest priorities in the digital age. Manta also shared valuable insights from his professional experience with the students of the Department of Journalism and Mass Communication.

Assistant Professor Aditi Sharma delivered an elaborate lecture on “The Importance of Artificial Intelligence in Journalism.”
Head of the Hindi Department, Senior Professor Dr. Rajkumar, delivered a thought-provoking address on the theme “Challenges in the Field of Journalism.”

On this occasion, the Department of Journalism and Mass Communication honoured Dipender Manta by presenting him with a Journalism Excellence Award memento.

The programme was organised under the guidance of Flying Officer Dr. Chaman Lal, Head, Department of Journalism and Mass Communication, and Assistant Professor Aditi Sharma.

Results of the Competitions

Debate Competition:

First Position – Rakhi Thakur

Second Position – Roop Singh

Third Position – Samriddhi Sharma

Poster Making Competition:

First Prize – Sonia

Second Prize – Bhumika

Third Prize – Priya

During the poetry recital, the performances of students Shivang and Bunty added a rich literary and artistic flavour to the event.

Meritorious students who excelled in the various competitions held on National Journalism Day were felicitated with medals and trophies. The event proved to be a successful and inspiring blend of academic learning and active student participation. It further strengthened the department’s resolve to nurture responsible, ethical and technology-savvy media professionals.

Meaningful discussions and the enthusiastic contribution of students made the National Journalism Day celebrations at Vallabh Government College, Mandi, an important platform for dialogue on the future of journalism in the age of AI. Students, teachers and guests participated wholeheartedly and reflected seriously on the impact of Artificial Intelligence on the media.

The jury for the debate and poster-making competitions comprised Dr. Manoj Thakur, Dr. Anuj Kumar and Ms. Ruma Devi, who appreciated the creativity of the students and their deep engagement with contemporary issues.

The Principal of the college, Dr. Sanjeev Kumar, conveyed his best wishes to the department for the successful organisation of National Journalism Day and described such activities as extremely beneficial for the holistic development of students.

Senior Professor Dr. Rajkumar Jamwal, Head of Department, Journalism and Mass Communication, Flying Officer Dr. Chaman, Assistant Professor Aditi Sharma, Dr. Dayak, Dr. Vinod, Dr. Manoj Thakur, Librarian-in-Charge Ruma Devi, along with hundreds of students of the college, enthusiastically participated in the National Journalism Day celebrations.

National Press Day & National Journalism Day- 17th November, 2025

Department of Journalism and Mass Communication is going to celebrate  National Press Day & National Journalism Day 
Date: 17th November 2025 
Theme: "Reporting in the Brave New World: The Impact of AI on Press, Freedom, and the Media" 

Event 1: Declamation Contest topics: 
1) The Digital Ally: AI as a Tool for Empowerment and Enhanced Journalism. (Data mining, fact-checking, automation of routine tasks and personalized news.) 
2) The Algorithmic Overlord: AI as a Threat to Freedom and Ethical Journalism. (Deepfakes, surveillance, algorithmic bias, job displacement and the erosion of trust.) 
3) Navigating the Uncharted: The Ethical, Legal and Regulatory Challenges of AI. (Accountability, bias in algorithms, copyright issues and the need for new laws and standards.) 
4) The Journalist of Tomorrow: Redefining the Profession in the Age of AI. (Evolving role of journalists, necessary new skills and the future of human-machine collaboration.) 

Event 2: Poster Presentation Contest 
Themes: 
1) The Rise of Robot Reporters: Friend or Foe to the Newsroom? 
2) From Pen to Processor: The Evolution of Storytelling. 
3) Future Newsroom = Humans + Machines: A Collaborative Blueprint. 
4) Truth vs. Technology: The Battle Against Deepfakes and Misinformation. 
5) Think Before You Click: AI, Misinformation and the Urgency of Media Literacy.

Department of Journalism and Mass Communication

?????? 22 ????? 2021

 

?????????? ??? ??????? ?????????????? ??? ??? ??????? ???? ?? ???- ????? ?????? ??????????? ???? ??  ?????????? ??? ???????  ??  ??? ????? ???? ?? ?????? ???? ?? ????? ???? 31 ????? 2021 ????????? ?? ?? ??? ?????? ?????????? ?????? ????????? ?? ??? ?????????? ??? ??????? ???? ??  ?????? ?????? ???  10+2 ??????????????? ??? ??????? (??????, ?????? ? ?????)?? ?????????? ?????????? ??? ??????? ???? ?? ???? ???? ?????? ????? ???? ????

?? ??? ?? ???- ?????????? ??? ?????????? ?????? ?? ????? ????????? ???? ?????????? ??? ???????  ???? ?? ?????? ???? ?? ??? ?????? ?????????, ?????????????, ??????????????????, ??????????, ????? ??????, ???????, ??????????, ??? ??????, ???? ??????????????, ?????? ?????, ???????????, ?????? ??????, ?????? ????????????????????? ?????????? ?????????, ????? ??????????????? ???????????????????????, ????? ???????? ??? ??????????, ????????????? ??? ?????????, ????? ??????, ?????? ???????, ??????????, ?????? ??????, ?????? ???? ??????? ???? ?? ??????? ?? ???? ?????? ?????? ??? ???? ???

????? ?????? ??????????? ???????????? ??? ??????? ????? ?? ??????????? ?? ????????? ?? ???????????, ??????????? ?? ?????? ??? ????, ??????????? ????????????? ??? ?????? ??????, ???? ?????????????????, ?????????? ??????? ??? ???? ???????, ??????? ??? ???? ??????, ??????????????????, ????? ?????????? ?????, ????????? ??? ????????? ??????, ??????????? ???????????????, ?????? ??? ?????, ??????????? ?? ?????? ??????????? ?????? ?? ????? ???? ??? ???

 

?????????? ??? ??????? ????????????????? ???????? ?? ??? ?? ???- ?????????? ??? ??????? ??   ????????????? ?????? ???? ?? ???????????????? ??????? (??? ) ? ????? ?????? ??????? ??????? ( ???)  ???????? ???? ?? ??? ??????????????? ?????????????? ??  ???? ??????  ???????? ???? ?????? ?? ???? ???

?????? ?????????, ??????????, ???????????????? ???????????? ???????? ?? ???? ????? ???? ?? ???? ???????? ???????  ? ?????? ??????? ?? ??? ?? ????? ?? ???? ???

 ?????????? ??? ??????? ???????????? ????????????? ?? ??? ??? ??????? ???? ?? ???? ????????? ?? ????? ?? ?????? ???? ??????-

????? ?? ?????? ?? ? ????? ????????? ??? ????????? ?? ????? ??????"

 ?????? ??????, ????????? ??????? ??????? ?? ????????  ???? ???? ????????????? ?????? ?????? ??? ?????? ???? ??? ??????? ? ???????? ??????? ??????? ?? ?????? ???  ?????????????? ??????? ???????????? ?? ?? ??? ??? ?????? ?? ????????? ?????? ?? ??? ??? ???? ?? ??

 ??????- ??????, ????????????, ????? ??????????, ????????????????? ? ?????? ?????????? ?? ????? ???????? ?? ?????? ????? ?? ??? ???

??????????, ??????? ??????? ??????? ?? ???? ?????????? ??? ??????? ?????? ?? ?????? ?? ??? ?????? ???? ???????? ?? ??? ??? ???? ?? ????? ??? ??? ???????? ?????? ?? ?????? ?? ?????? ???? ?? ??????? ???? ??? ???????? ?????? ?????? ?? ??????? ??? ?? ?????? ?????? ?? ??????? ??? ???  

????? -19 ???????????  ??????? ?? ?????  ??????? ?? ?????? ????????? ?? ?????? ?? ????????????

??????? ???? ?? ????-???? ????? ????? ?????? ??????????? ????- ???? ????, ?????? ????, ????? ?????, ???????? ???????? ??????? ?? ???? ?????? ?? ????? ??? ????? ?? ??? ??? ???? ????? ??? ???? ???? ?? ???? ?? ???? ?? ???? ???? ?? ?? ??? ???

????? ?????? ??????????? ?? ??????????? ??? ?? ????? ?? ???- ????? ?????? ??????????? ???? ?? ???? ??????????????????? ? ????????????? ?????? ?????? ?? ??????????? ? ?????? ?? ??? ???? ????? ????

????????? ?? ???- ?????????? ?????????? ???? ?? ?????? ? ?????? ?? ????? ????????? ???  ????????? ?? ??? ?? ????? ?? ???- ????? ?????? ??????? ?? ????? ??? ?????? ?? ??????????? ??? ?? ??????????? ? ?????? ??????? ???? ??? ??? ????????? ?? ???- ??? ?????????? ??? ??????? ?? ?????  ??????????, ???????, ???????, ????????? , ??? ??????????? ??????? ?????? ??? ?? ?????? ???? ???? ?????? ?????? ??? ???? ????

 

 


File Name Download Link
Syllabus Of Journalism and Mass Communication   Download